Uttar Pradesh

प्रधानपति पर भ्रष्टाचार के आरोप, जिलाधिकारी ने बनाई जांच टीम

हमीरपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा विकासखंड के कैमोखर गांव में प्रधानपति पर गम्भीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से 5000-5000 रुपये की रिश्वत ली गई है। साथ ही मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में नियमों के विपरीत जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया।

ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया। बुधवार को अल्पसंख्यक अधिकारी हिमांशु अग्रवाल, सहायक अभियंता मौदहा बांध और जिला लेखाधिकारी की टीम कैमोखर गांव पहुंची और मौके पर जांच की। गांव के शिकायतकर्ता राजू तिवारी, मिट्ठू लाल समेत कई लोगों ने टीम को पूरी जानकारी दी। वहीं अर्चना, शीतल, रूपा और अन्य ग्रामीण महिलाओं ने भी आवास योजना में रिश्वत दिए जाने की पुष्टि की। जांच टीम ने मनरेगा कार्यों का सत्यापन किया और सभी शिकायतकर्ताओं व ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। टीम की रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top