Uttrakhand

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

तहसील दिवस पर जिलाधिकारी

हरिद्वार, 1 जुलाई (हि स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में लक्सर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा करीब 60 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। तहसील दिवस में मुख्यतः राजस्व विभाग, चकबन्दी, अतिक्रमण, जल भराव, कब्जा तथा नालों की सफाई आदि से सम्बन्धित समस्याएं थीं। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हस्तान्तरित की जा रही शिकायतो का एक सप्ताह में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी विशेषकर राजस्व तथा पंचायतीराज विभाग के अधिकारी सरकारी भूमि सर्वे कर अतिक्रमण चिन्हित करते हुए भूमि को एक माह के भीतर अतिक्रमणमुक्त कराना सुनिश्चित करें और यदि किसी प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराने की आवश्यकता है तो मुकदमा भी दर्ज कराया जाये। उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की ज्यादा शिकायतों वाले क्षेत्रों में स्पेशल टीम गठित करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। एक शिकायतकर्ता द्वारा झूठी शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए निर्देश दिये कि झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ भविष्य में एक्शन लिया जाये।

तहसील दिवस के दौरान लक्सर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, एसपी देहात शेखर सुयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, डीएसओ तेजबल सिंह, सीओ लक्सर नताशा सिंह, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान आदि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top