Bihar

जिला दंडाधिकारी ने मंडल कारा में चलाया सघन जांच अभियान

मंडल कारा का निरीक्षण करते डीएम

नालंदा, बिहारशरीफ 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर मंडल कारा बिहारशरीफ में आज बुधवार को प्रातः काल कुंदन कुमार जिला दंडाधिकारी व भारत सोनी पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वारा औचक सघन छापेमारी तलाशी एवं जांच अभियान चलाया गया।आज सुबह 2 घंटे तक मंडल कारा के सभी 24 वार्डो, अस्पताल, भंसा ,महिला खंडो, उच्च सुरक्षा कक्ष एवं संपूर्ण कारा का सघन जांच किया गया।

सघन छापेमारी में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री कारा के अंदर बरामद नहीं हुई।सघन छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी/ अपर पुलिस अधीक्षक दो पुलिस उपाधीक्षक 20 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर एवं लगभग 115 पुलिस बल शामिल थे ।जिला दंडाधिकारी के द्वारा कारा निरीक्षण के उपरांत मंडल कारा बिहारशरीफ परिसर में अवस्थित विदेशी महिला अस्थाई संसीमन केंद्र का निरीक्षण किया गया,जिसमें 6 बांग्लादेशी महिलाओं को रखा गया है ।

निरीक्षण के क्रम में उनकी सुरक्षा व्यवस्था एवं दी जाने वाली सुविधाओं को उन्होंने स्वयं देखा साथ ही विदेशी महिलाओं को स्वदेश निर्वासन हेतु सभी प्रक्रियाओं को त्वरित कार्रवाई हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top