Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने किया एसआईआर कार्यों का निरीक्षण, बीएलओ व सुपरवाइजर्स को दिए निर्देश

फोटो

औरैया। 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय कंचौसी एवं प्राथमिक विद्यालय जमौली स्थित मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत बीएलओ, सुपरवाइजर एवं सहायक कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से प्राप्त गणना प्रपत्रों की प्रविष्टियां पूर्ण कराने की प्रगति जानी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वितरण, संग्रहण और डिजिटाइलेशन का कार्य समयबद्ध रूप से और शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया से कोई भी मतदाता किसी भी स्थिति में छूटना नहीं चाहिए।

डॉ. त्रिपाठी ने बीएलओ एवं नामित वालेंटियर्स को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों द्वारा किसी कारणवश गणना प्रपत्र वापस नहीं किए जा रहे हैं, उनके घरों के दरवाजे पर आज शाम तक नोटिस चस्पा किया जाए। साथ ही, अप्राप्त प्रपत्रों का कारण सहित विवरण अपनी पंजिका में अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई मतदाता अपने अन्यत्र स्थान पर मतदाता के रूप में पंजीकृत होने की बात कहता है, तो भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए बताया कि दो स्थानों पर मतदाता होना अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति केवल एक स्थान पर ही मतदाता बने।

ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 और जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम नंबर 05683-249533 पर संपर्क किया जा सकता है।निरीक्षण के दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार