
भागलपुर, 19 जून (Udaipur Kiran) । श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को सुल्तानगंज गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सुल्तानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर परिषद सभापति राजकुमार गुड्डू और उपसभापति नीलम देवी भी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने डीएम को गंगा घाट और कांवरिया पथ पर आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार कांवरियों को पहले से बेहतर सुविधा दी जाएगी। निरीक्षण में उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह, एसडीएम विकास कुमार समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 7 जुलाई से शुरू हो रहा है। जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचते हैं और यहां से जल लेकर देवघर बाबाधाम तक पैदल यात्रा करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
