
भागलपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को 154- पीरपैंती के सामान्य प्रेक्षक आर लीली, 155- कहलगांव के सामान्य प्रेक्षक पंकज, 156- भागलपुर के सामान्य प्रेक्षक अनिल मेशराम, 158- नाथनगर के सामान्य प्रेक्षक अबू तायंग के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी में बनाए गए संग्रहण केंद्र सह वज्रगृह का निरीक्षण किया।
उन्होंने अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए वज्रगृह के कमरों को दिखलाते हुए बताया कि कहां कहां ईवीएम रखा जाएगा, कहां-कहां मतगणना होगी। कहां पर निर्वाची पदाधिकारी और प्रेक्षक बैठेंगे। वहां के रिसीविंग सेंटर तथा वाहनों के लिए वाहन पार्किंग स्थल के संबंध में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा साथ ही सीआरपीएफ के जवान 24 घंटे निगरानी रखेंगे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, वज्रगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद, अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी नाथनगर दिनेश राम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह निर्वाची पदाधिकारी भागलपुर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव सह निर्वाची पदाधिकारी कहलगांव अशोक कुमार मंडल, डीसीएलआर पीरपैंती सह सह निर्वाची पदाधिकारी पीरपैंती मो सरफराज आलम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर