
फर्रुखाबाद,25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत शत-प्रतिशत ईएफ डिजिटाईजेशन करने वाले 3 बीएलओ को जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने मंगलवार काे सम्मानित किया। उन्होंने जनता से अपील की एसआईआर के तहत गणना फार्म जल्द भरे। अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत समयावधि से पूर्व ईएफ डिजिटाईजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 3 बीएलओ को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इनमें 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या- 140 नसरुल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ रंजीत कुमार, विधान सभा क्षेत्र 195 भोजपुर के भाग संख्या-267 दान मंडी निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ ममता दीक्षित व 195 विधान सभा भोजपुर के भाग संख्या 214 के बीएलओ मधूप कुमार शाक्य शामिल हैं। जिलाधिकारी ने तीनों बीएलओ को सम्मानित किया। उन्हाेंने अन्य कार्मिकों को भी इसी उत्साह के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के एसआईआर
2026 कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य हो रहा है। उन्हाेंने मीडिया के माध्यम से जनता को यह संदेश पहुंचाना है कि एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। बीएलओ के द्वारा सभी के घरों में गणना फार्म पहुंचाये जा रहे हैं, सभी लोग जल्द से जल्द अपना अपना फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें। यदि फार्म भरने में कोई कठिनाई आ रही है तो इसके लिए पंचायत स्तर के कर्मचारी जैसे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लेखपाल, बीएलओ आदि की सहायता ले सकते हैं। ये कर्मचारी आपका फार्म स्वयं भरकर आपसे वैरिफाई कराने के उपरान्त हस्ताक्षर करायेंगें और जमा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रांति पर विश्वास न करें, किसी भी वैद्य मतदाता का नाम नहीं कटेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar