Uttar Pradesh

शासन की प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सर्वोपरि: जिलाधिकारी

प्रतापगढ़, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये, जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण कराया गया। समाधान दिवस में प्राप्त 56 शिकायतों में से 25 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 14, विकास विभाग से 01, विद्युत विभाग से 01 एवं 15 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा सुना गया।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों को लेकर निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाये। अधिकारी प्राप्त शिकायतों की स्थिति की स्वयं निगरानी करें और संतुष्टिपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। भूमि विवादों के मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व, चकबंदी और पुलिस की संयुक्त टीमों को गठित कर मौके पर भेजा जाए। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। शासन की प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सर्वोपरि है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शिकायकर्ता अपनी शिकायत लेकर आयें उनकी शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुने, प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें और प्रत्येक दशा में पीड़ित को न्याय मिले।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top