Uttar Pradesh

अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने को जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

फोटो

औरैया, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु समीक्षा बैठक की। उन्होंने सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय बनाकर प्रवर्तन कार्य को और अधिक प्रभावी बनाएं तथा नियम विरुद्ध खनन या उपखनिज परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर टीम भावना से कार्य करें, ताकि अवैध खनन परिवहन पर सख्ती से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी कार्य योजना तैयार करें और उसी के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर नियमानुसार जुर्माना व सीलिंग की कार्रवाई की जाए। साथ ही, उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का निर्धारित वेबसाइट पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अवैध परिवहन की सम्भावना समाप्त हो।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल सरकारी राजस्व की हानि करता है, बल्कि पर्यावरण को भी गम्भीर नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में नियम विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कदम उठाना जरूरी है।

बैठक में उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला खनन अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top