
बागपत, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली है। जिलाधिकारी ने एक्सपायरी दवाइयों को नष्ट करने और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी आईडी प्रूफ के अभाव में मरीज को उपचार से वंचित न किया जाए पहले उपचार दें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जनपद में जगह-जगह मानसिक स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों तथा पेंशन धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। जिला अधिकारी ने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क भोजन कराने तथा प्रसूता को 48 घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रख कर देखभाल करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने स्वास्थ्य विभाग की सभी याेजनाओं काे उच्च प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जसवीर सिंह के साथ अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी