
नैनीताल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ब्रिटिशकाल से अस्तित्व में रही नैनीताल की एकमात्र मल्लीताल गौशाला के जीर्णोद्धार की दिशा में जिला प्रशासन ने ठोस पहल की है।
गौशाला की जर्जर स्थिति को देखते हुए विधायक सरिता आर्या, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की और जिलाध्यक्ष दयाकिशन पोखरिया के प्रयासों पर जिलाधिकारी नैनीताल ने एक समिति गठित कर गौशाला के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। समिति के सदस्यों ने गौशाला स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहतास शर्मा की उपस्थिति में समिति ने निर्णय लिया कि गौशाला की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जनसहभागिता के आधार पर तैयार की जाएगी ताकि इसके जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कार्की, जिला उपाध्यक्ष पोखरिया, सभासद पूरन बिष्ट, पूर्व सभासद भरत भट्ट, आशीष बजाज, हरीश राणा, विकास जोशी, भारत मेहरा, शैलेंद्र बिष्ट, युवराज करायत, प्रियांशु, चंद्रेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौशाला के संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी के इस निर्णय का स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही गौशाला का रूपांतरण एक आदर्श गौशाला के रूप में होगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
