Uttar Pradesh

सीएम हेल्पलाइन संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश

सीएम हेल्पलाइन संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश

औरैया, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जूम मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद में संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त संदर्भों के तहसील स्तर पर कम संतुष्टि प्रतिशत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त संदर्भों का समयान्तर्गत स्वयं अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें और केवल अधीनस्थों पर निर्भर न रहें।

उन्होंने चेतावनी दी कि जिन विभागाध्यक्षों ने असंतोषजनक निस्तारण की समीक्षा आख्या उपलब्ध नहीं कराई है, उनके विरुद्ध जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि संदर्भों का त्वरित निस्तारण कर उसकी गुणवत्ता जांचने योग्य हो ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित हो सके।

समीक्षा के दौरान फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने इसे आगामी तीन दिन में आशातीत स्तर तक पूरा करने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही। इसी प्रकार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लंबित आवेदन पत्रों का सत्यापन शीघ्र कर पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने पर बल दिया।

डॉ. त्रिपाठी ने गौशालाओं के संदर्भ में निर्देश दिए कि डोडापुर स्थित अस्थाई गोआश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों को आज ही नवादा धांधू, मडोकनीत व डोडापुर की स्थायी गौशालाओं में शिफ्ट कराया जाए। साथ ही गोचर भूमि पर चारा बुवाई की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करायी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोवंशों की देखभाल, चारा, पानी व छाया की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके अतिरिक्त कृषकों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को अमावता माइनर में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी प्रवाहित करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को फसल सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिससे बेहतर फसल उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top