Uttrakhand

जिलाधिकारी ने किया एनएच-09 का स्थलीय निरीक्षण, आपदा से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में

राष्ट्रीय राजमार्ग का जायजा लेते जिला अधिकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग का जायजा लेते जिला अधिकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग का जायजा लेते जिला अधिकारी

चंपावत, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के स्वाला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर मार्ग की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। भारी वर्षा के चलते सड़क पर भूस्खलन और मलबा आने की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मार्ग पर सतत निगरानी रखी जाए, और किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे यातायात बाधित न हो।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद के सभी प्रमुख मोटर मार्ग यातायात हेतु पूर्णतः सुचारु हैं और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि अत्यधिक वर्षा की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन यात्रा न करें, ताकि किसी भी संभावित जोखिम से बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top