Bihar

सोनपुर मेला 2025 की चल रही तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

सोनपुर मेला 2025 की चल रही तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

पटना, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय पदाधिकारियों, तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों तथा सोनपुर अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ सोनपुर मेला 2025 के अवसर पर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।

साथ ही छठ पर्व, 2025 के परिप्रेक्ष्य में सोनपुर अनुमंडल अवस्थित पुल घाट सहित विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण निदेश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top