Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, बढ़ाए जाएंगे पंजीकरण और दवा वितरण काउंटर

दवा कक्ष का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

उरई, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में उरई जिले के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक और अल्ट्रासाउंड कक्ष का जायजा लिया। मरीजों और तीमारदारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।

इस दाैरान एक वृद्ध महिला ने सुनने की परेशानी बताई तो जिलाधिकारी स्वयं उन्हें ईएनटी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। बेहतर उपचार के साथ कान मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिएं। बातचीत के दाैरान मरीजों ने बताया कि सभी दवाएं अस्पताल परिसर से ही मिल रही है। वहीं, अस्पताल में आभा आईडी पंजीकरण काउंटर पर भीड़ अधिक पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 20 पंजीकरण काउंटर बनाए जाने और दवा वितरण कक्ष के दो अतिरिक्त काउंटर संचालित करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी काे दिए हैं। अल्ट्रासाउंड चिकित्सक के अवकाश पर हाेने की वजह से जिलाधिकारी ने सीएमएस को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए ताकि मरीजों को असुविधा न हो।

ब्लड बैंक में प्रतीक्षालय न होने पर उन्होंने टीन शेड युक्त प्रतीक्षालय निर्माण तथा सीएसआर फंड से दो एसी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लड रिपोर्ट वितरण में सुविधा के लिए विंडो सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल की साफ-सफाई, चिकित्सकों की वेशभूषा और उपचार व्यवस्था को संतोषजनक पाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीएमएस आनंद उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।

———-

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top