Bihar

नगर निगम क्षेत्र की मुख्य समस्या जाम एवं जल जमाव निवारण के लिए प्रतिबद्ध : जिलाधिकारी

प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक

सहरसा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

विकास भवन में जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध वर्ग के साथ आयोजित बैठक में नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत मुख्य समस्याओं जाम, अतिक्रमण,जल जमाव की समस्या से निपटने, यातायात के सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ साथ जिले के समेकित विकास हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की शहर में यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करने/पर्यवेक्षण करने/कार्ययोजना बनाने के उद्वेश्य से जिला स्तर पर कमिटी का गठन किया गया है जिसमें नगर आयुक्त/जिला परिवहन पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं अनुमंडल पदाधिकारी,सदर शामिल है,संबंधित कमिटी द्वारा यातायात के उपयुक्त प्रबंधन के लिए नियमित रूप से यथोचित कारवाई की जा रही है।

जल जमाव की समस्या निवारण की दिशा में नगर निगम के सौजन्य से सतत कारवाई प्रगति पर है।जानकारी दी गई की 137 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का निविदा कार्य पूर्ण होने के पश्चात एजेंसी का चयन कर लिया गया है।इसका संपूर्ण निर्माण कार्य नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत परिलक्षित जल जमाव की समस्या निवारण में मील का पत्थर साबित होगा।उपस्थित जन प्रतिनिधियों से उक्त वर्णित योजना के मास्टरप्लान निर्माण में सहयोग की अपेक्षा की गई है।

शहर के विकास हेतु क्रियान्वित भावी परियोजना यथा:बंगाली बाजार में प्रस्तावित आरोबी निर्माण के संबंध में बताया गया की दिनांक:17.09.25 से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। इसके निर्माण से शहर के विकास को गति मिलेगी एवं जाम की समस्या का निदान होगा।जिलांतर्गत संचालित अति महत्वपूर्ण योजना यथा-107 एवं 327 ई क्रम में जानकारी दी गई की एनएच-107 अंतर्गत सर्वा ढाला से पररी तक अक्टूबर तक ट्रैफिक चालू करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश संबंधित तकनीकी विभाग को दिया गया है।

बरियाही से बनगांव तक क्रियान्वित 327 ई में रोड को एक सप्ताह के भीतर आवश्यकतानुसार मरम्मती हेतु निर्देशित किया गया है।विचार विमर्श क्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बुडको द्वारा क्रियान्वित नल का जल अक्रियाशील होने के संबंध में बताया गया,जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्य अंतर्गत अवगत कराया गया की बुडको के द्वारा अक्रियाशील नलों को ठीक करने की दिशा में कारवाई प्रारम्भ कर दी गई है,साथ ही संलग्न एजेंसी को अविलंब सुधारात्मक करवाई हेतु निर्देशित किया गया है,निर्देश अनुपालन में शिथिलता की स्थिति में कड़ी कारवाई के साथ साथ आर्थिक दंड भी अध्यारोपित किया जाएगा।बैठक में नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top