
-टीबी मरीज को प्रदान की पोषण किट, उपचार से ठीक होने तक करेंगे देखभाल
देहरादून, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बंसल ने निक्षय मित्र बनकर टीबी से ग्रसित एक महिला को गोद लेकर उसके इलाज और पोषण की पूरी जिम्मेदारी ली है। इसके तहत जिलाधिकारी ने शनिवार को महिला को पोषण किट प्रदान की। महिला देहरादून टर्नर रोड की रहने वाली है।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। टीबी का इलाज संभव है। यदि सही समय पर उपचार और दवाओं का सेवन किया जाए और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए तो क्षय रोगी स्वस्थ हो जाते है। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए उपचार से ठीक होने तक आगामी 06 माह तक महिला को मुफ्त इलाज और पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत सरकार की ओर से टीबी मरीजों को पोषण के लिए 01 हजार प्रतिमाह की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
