
उरई, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को नगर पालिका उरई द्वारा बनाए जा रहे शहीद पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की मंद गति और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध एलडी क्लॉज लगाकर कटौती की जाए, ताकि शासन के निर्देशों के अनुरूप जवाबदेही तय हो सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य काे गुणवत्ता के साथ शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य के प्रगति की नियमित निगरानी करें और तय समयसीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत, आर्किटेक्ट आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा