

औरैया, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या नकल की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह सक्रिय रहें और विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या या अनियमितता न हो।
अधिकारियों ने जनता इंटर कॉलेज अजीतमल, जनता इंटर कॉलेज ककोर बुर्जुग, विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर तथा वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कॉलेज दिबियापुर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराएं, ताकि जनपद में परीक्षा की सुचिता बनी रहे और अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
