
पटना, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आगामी दशहरा पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा एवं सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से जलालपुर थाना अंतर्गत नैनी मंदिर परिसर, फूटानी मेला परिसर, सहाजितपुर थानान्तर्गत मानोपाली एवं बनियापुर थानान्तर्गत जेपी मार्केट, स्थित प्रतिमा स्थल, रावण दहन स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में द्वय अधिकारियों द्वारा संबंधित थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए।
पर्व के दौरान भीड़-नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त निगरानी एवं सीसीटीवी/ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जाए।
शांति समिति की बैठक कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखना। मेला एवं पूजा पंडाल क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार पेट्रोलिंग।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
