
बलिया, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिता की हत्या के बाद आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित तीन बच्चियों के बारे में जैसे ही बलिया के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को जानकारी हुई, उन्होंने पास के सरकारी स्कूल में तत्काल दाखिला कराया। जिलाधिकारी के निर्देश पर न सिर्फ बच्चियों का दाखिला हुआ, बल्कि उनकी बिधवा मां के लिए तत्काल पेंशन की भी व्यवस्था कर दी गई है।
कुछ वर्ष पहले बैरिया इलाके के गोपाल नगर निवासी इंद्रजीत साहनी की हत्या कर दी गई थी। एक दिन पहले शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुन रहे डीएम मंगला प्रसाद सिंह के सामने इंद्रजीत साहनी की तीनों बच्चियां पहुंची थीं। निराश्रित तीन मासूम बहनों की व्यथा सुन कर डीएम ने फ़ौरन बीएसए मनीष सिंह को निर्देश दिया कि बच्चियों का तत्काल स्कूल में एडमिशन कराएं। साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अंतर्गत लाभ दिलाया जाए। यही नहीं उन्होंने बच्चियों की मां का तत्काल विधवा पेंशन भी बनवाया। बीएसए मनीष कुमार सिंह शनिवार को बीईओ डीपी सिंह के साथ दो, पांच और नौ साल की तीनों बच्चियों के घर पहुंच गए और उनका सरकारी स्कूल में एडमिशन कराया। उन्होंने कहा कि बच्चियों के लिए सभी उपलब्ध सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश डीएम ने दिए थे। उसके बाद इनका दाखिला पास के सरकारी स्कूल में करा दिया गया है। किताबें भी दिला दी गई हैं। बैग और पेन आदि भी दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
