Sports

जिला स्तरीय अंडर-11 और अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 अक्टूबर को

धर्मशाला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा 10 अक्टूबर को धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में एक दिवसीय अंडर-11 एवं अंडर-13 आयु वर्ग की एकल एवं युगल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-11 आयु वर्ग के लिए कट ऑफ डेट 1 जनवरी 2015 तथा अंडर 13 आयु वर्ग के लिए 1 जनवरी 2013 रखी गई है। इस प्रतियोगिता में एकल एवं युगल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे तथा प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर को सुबह 7 से शुरू कर दिया जाएगा। जिन खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण इस प्रतियोगिता के लिए करवाना है वह सभी खिलाड़ी 9 अक्टूबर तक दोपहर 12 बजे तक जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के दूरभाष नंबर 7018084234 पर संपर्क करके अपना पंजीकरण करवा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी भाग लेंगे उनके खाने की व्यवस्था जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में एकल मुकाबले में पहले चार स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी तथा युगल मुकाबले में विजेता एवं उपविजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोकि शिमला में 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है उसमें जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ का नेतृत्व करेंगे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा 11 अक्टूबर को सुबह राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शिमला के लिए टीम को रवाना किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top