RAJASTHAN

करौली में जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

करौली में जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंत्री जवाहरसिंह बेढ़म।

करौली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम के द्वारा हिण्डौन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खरैटा में हरयाळो राजस्थान के तहत जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरयाळो राजस्थान के तहत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन को दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार हरियालो राजस्थान वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश को हरा-भरा बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। पिछले वर्ष 7 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध हमारी सरकार ने जन सहभागिता के माध्यम से 7.25 करोड पौधे रोपित किये थे। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पेड़ों की पूजा की जाती है उन्हें भगवान माना जाता है पेड़ों से हमें ऑक्सीजन, जड़ी-बूटी, फल-फुल, छाया, स्वच्छ वातावरण, अच्छी बारिश मिलती है इसलिए हमारी संस्कृति में प्राचीन समय से ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने की परम्परा रही है।

उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण कर उसे संरक्षण प्रदान करने की भी बात की। जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि वर्षा को मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्कूलों, आंगनबाड़ियों व राजकीय भवनों की क्षतिग्रस्त इमारतों की मरम्मत के लिए प्रत्येक विधानसभा को 3-3 करोड़ रूपये दिये है उन्होंने जिला कलक्टर को कार्ययोजना बनाकर क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत को प्राथमिकता में रखने के निर्देश भी दिये।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रभारी मंत्री से 33 केवी जीएसएस की मांग रखी जिस पर जिला प्रभारी मंत्री ने आगामी बजट में मांग को पुरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले की आंगनबाड़ियों की मरम्मत हेतु बजट आवंटित कर दिया गया है। शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन, ग्रामीणों सहित अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान दो छोटे बच्चों को पर्यावरण के प्रति स्वयं प्रेरित होकर पौधारोपित किया। इस पर जिला कलक्टर श्री नीलाभ सक्सेना ने बच्चों के द्वारा किये गये पौधारोपण से प्रभावित होकर सभी अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इस दौरान अपने स्कूल, कॉलेज, घर के आस—पास अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top