समस्तीपुर , 11 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
समस्तीपुर के लाल कोठी परिसर में सोमवार को जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू हुआ। चार दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 14 बालिका कबड्डी के प्रथम चक्र में पूसा ने खानपुर को 1 अंक से बिथान ने रोसड़ा को 19 , हसनपुर ने मोरवा को 12 , सरायरंजन ने सिंघिया को 19, दलसिंहसराय ने कल्याणपुर को 20 अंको से पराजित किया। जबकि मोहनपुर के नहीं आने के कारण शिवाजीनगर वाक ओवर के सहारे अगले चक्र में प्रवेश किया।
इसी प्रकार अंडर 16 बालिका कबड्डी में खानपुर ने पूसा को 8 अंक से, बिथान ने रोसड़ा को 16 अंक से ,मोरवा ने हसनपुर को 8 अंक से, सरायरंजन ने सिंघिया को 16 अंक से एवं कल्याणपुर ने दलसिंहसराय को 23 अंको से पराजित कर द्वितीय चक्र में प्रवेश किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा व डीडीसी शैलजा पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं नारीयल फोड़ चार दिवसीय प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
मौके पर डीएम ने अपने संबोधन में जूनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वैभव सुर्यवंशी की चर्चा करते हुए कहा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे ख़राब जैसी उक्ति आज के परिप्रेक्ष्य में बदल गया है। उन्होंने कहा कि मशाल खेल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच देना है. इतना बड़ा खेल का आयोजन इतने बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों का भाग लेना निश्चित ही खेल के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा । डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ्य तन में स्वस्थ मन का विकास होता है। इसलिए खेल लोगों के लिए बहुत जरूरी है।
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
