
धमतरी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय धमतरी में दो से चार नवम्बर तक भव्य जिलास्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
समारोह का आयोजन डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकलव्य खेल परिसर धमतरी में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रत्येक दिन शाम 5 बजे से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ आमंत्रित कलाकार भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से आम नागरिकों के लिए निशुल्क खुले रहेंगे। राज्योत्सव समारोह का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के 25 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा