
नालंदा, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए एक विशेष राजस्व महा-अभियान का आयोजन किये जाने को लेकर मनीष वर्मा,अपर समाहर्ता, की अध्यक्षता में बुधवार कोराजस्व महा-अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले भर में यह राजस्व महा-अभियान 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक अंचल स्तर पर माइक्रो प्लान के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर/ पंचायत तक पहुंच कर आपके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है। इन समस्याओं का समाधान के लिए डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन) अपने नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान की अशुद्धियों को ठीक कराएं जायेंगे।
साथ ही जमाबंदी रेयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी करायी जायेगी। वहीं संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बँटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग- अलग जमाबंदी करायी जायेगी। और छूटी हुई जमाबंदियों को डिजिटाईज्ड (ऑनलाइन) कराना आवश्यक होगा अपनी छूटी हुईऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन कराएँ जायेंगें।
राजस्व महा-अभियान को तीन मुख्य चरणों में विभक्त किया गया है:
प्रथम चरणः अभियान पूर्व गतिविधियाँ या तैयारी का चरणसमय-सीमा: 18 जुलाई, 2025 से 14 अगस्त, 202
द्वितीय चरणः अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियाँ (वास्तविक क्रियान्वयन का चरण)समय-सीमा: 16 अगस्त 20 सितंबर तृतीय चरणः अनुवर्ती गतिविधियाँ जिसकी समय-सीमा: 21 सितंबर से 30 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। वहीं 31 जुलाई: राज्य स्तरीय फिजिकल ट्रेनिंग (सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों के लिए) अधिवेशन भवन, पटना में।
महा-अभियान हेतु पोर्टल बनाना और अंचल स्तरीय मॉडल माइक्रो प्लान तैयार करना होगा। प्रत्येक शिविर में 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटॉप एवं इंटरनेट डॉगल के साथ उपस्थित रहेंगे और प्राप्त आवेदन पत्रों की संक्षिप्त जानकारी कम्प्यूटर में संधारित करेंगे।प्रत्येक शिविर के प्रभारी के रूप में राजस्व कर्मचारी कार्य करेंगे।प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों से संबंधित प्रतिवेदन पोर्टल पर एंट्री करने का दायित्व शिविर प्रभारी को दिया गया है। इसके लिए अपर समाहर्ता प्रतिदिन एक समेकित प्रतिवेदन विभाग को संध्या 6:00 बजे तक ऑन-लाइन एंट्री के माध्यम से भेजेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
