Uttrakhand

स्वच्छता सफाई अभियान में उतरे जिलास्तरीय अधिकारी

स्वच्छता अभियान चलाते हुए

हरिद्वार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार कोस्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अभियान को सफल बनने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम मां गंगा को स्वच्छ एव निर्मल रखने के लिए जनपद के विभिन्न घाटों से लेकर सार्वजनिक स्थलों एवं ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा खुद सफाई अभियान में शामिल हुए हैं।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम वाल्मीकि चौक से हरकी पौड़ी तक, शंकराचार्य चौक से सिंहद्वार तक, ओम पुल घाट, बैरागी कैंप, रोड़ीबेलवाला मैदान, दुधाधारी फ्लाई ओवर भूपतवाला, पंतद्वीप घाट, चंडी घाट, वाल्मीकि घाट रुड़की सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top