HimachalPradesh

मंडी के सुंदरनगर में 1 व 2 नवंबर को आयाेजित होगी जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता

मंडी जिला खो-खो संघ की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पदाधिकारी ।

मंडी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सुंदरनगर के एमएलएसएम कालेज में खेली जाएगी। यह प्रतियोगिता जिला खो-खो संघ द्वारा करवाई जाएगी। जिला मंडी खो-खो संघ की बैठक सुंदरनगर में प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी जिलाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से 1 व 2 नवंबर को जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सुंदरनगर में करवाने का निर्णय लिया गया । प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम को 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी होगी और टीम को प्रतियोगिता से पहले सूचना देना जरूरी है ताकि खिलाड़ियों के ठहरने व खानपान की उचित व्यवस्था की जा सके।जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों की उम्र 28 दिसम्बर 2025 को 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों की आयु, वजन व ऊंचाई का इंडैक्स 250 से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में मंडी जिला के सभी खंडों की टीमें हिस्सा ले रही है। भारतीय खो-खो संघ के संयुक्त सचिव एवं हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के महासचिव एल आर वर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में संघ के महासचिव लक्ष्मी दत्त,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य जसवीर सिंह, संघ के उपाध्यक्ष जय सिंह ठाकुर व हरनाम सिंह, कोषाध्यक्ष कर्म चंद ठाकुर, मुनीष, हितेश राठौर, राजेश कुमार व अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top