Madhya Pradesh

जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंटः शिवपुरी को हराकर विजेता बने ग्वालियर के जांबाज

जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

– पूर्व नेता प्रतिपक्ष कैलाशवासी देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

ग्वालियर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मप्र फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे कैलाशवासी देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में आयोजित अन्तर जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान परिसर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह में लक्ष्मी बाई शारीरिक शिक्षा संस्थान की कुलपति कल्पना शर्मा भी मौजूद रही। इस दौरान ग्वालियर और शिवपुरी की फुटबॉल टीमों के मध्य खेले गए फाइनल मुकाबले में ग्वालियर टीम ने शिवपुरी को हराकर पहली कैलाशावासी देवेन्द्र सिंह तोमर स्मृति ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने ज्येष्ठ भ्राता तथा नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा कैलाशावासी देवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा खेलों के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने टूर्नामेंट में प्रतिभागी की विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि जीवन में खेल का भी उतना ही महत्व है जितना शैक्षणिक योग्यता का, क्योंकि खेल अनुशासन और आपसी भाईचारे की भावना सिखाते हैं।

इस अवसर पर नगर निगम ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष हरि पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित, जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विवेक पाण्डेय, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव शिववीर सिंह भदौरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र जैन ने भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर के जीवन तथा कार्यशैली पर अपने विचार व्यक्त किए। तदोपरान्त ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फुटबॉल के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर को पहचान दिलाने वाले खिलाड़ी मनोज आर्य, ओमप्रकाश बकनाला, राजेन्द्र मेजर, शैलेन्द्र जादौन, राजेन्द्र पाल, तथा सुरेन्द्र नरवरिया को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राम अवतार बैस ने समारोह का संचालन करते हुए सभी खिलाड़ियों का अतिथियों से परिचय कराया। 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top