मंडी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला बॉल बैडमिंटन संघ की बैठक बी.एस. गोयल की अध्यक्षता में रविवार काे सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें महेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, राजेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार शर्मा, जोगिंद्र सिंह, मदन सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, राकेश, संतोष कुमार, अकांक्षा, आंचल और नर्वदा देवी मुख्य थे।
बैठक में आगामी छह अगस्त को तीसरी जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग की बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सात अगस्त को पहली जिला स्तरीय सब जूनियर लड़कों और लड़कियों की प्रतियोगिता भी बॉल बैडमिंटन ग्राउंड नबाही, तहसील सरकाघाट में करवाई जाएगी।
इन प्रतियोगिताओं में केवल मंडी जिला के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। सब जूनियर प्रतियोगिता में केवल 2 जनवरी 2010 के बाद जन्मे खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र टुर्नामेंट कमेटी को प्रस्तुत करना होगा। सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए भी आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मंडी जिला की सीनियर और सब जूनियर टीमों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 10 से 11 अगस्त तक मंडी जिले के चंदैश में आयोजित राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंडी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मंडी जिला बॉल बैडमिंटन संघ ने खिलाड़ियों से समय पर भाग लेने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
