
उत्तरकाशी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राइका मातली में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपने–अपने वर्ग में विजय हासिल कर राज्यस्तर के लिए अपना टिकट कटवाया है।
पीएम श्री राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज मातली में दो दिवसीय (25-26 अक्टूबर को) जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें अंडर 19 बालक वर्ग के एकल प्रतियोगिता में पीएम श्री राईका मातली के अमन शाह प्रथम तथा राइका डुंडा के कृष्णा दूसरे स्थान पर रहे। अंडर 19 युगल प्रतियोगिता में अमन शाह और महिदेव विजेता रहे।
अंडर 17 बालक वर्ग की एकल प्रतियोगिता में राइका मातली के आयुष रमोला प्रथम तथा डुंडा हर्षरवि द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक वर्ग के युगल प्रतियोगिता में आयुष रमोला और धनंजय भट्ट विजेता बने। अंडर 17 बालिका वर्ग एकल प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने बाजी मारी और युग में लक्ष्मी सेन और शीतल विजेता बनीं। सभी विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर गिरीश असवाल, सोबन सिंह राणा, राजवीर सिंह रांगड़, दीपक सेमवाल, प्रकाश भंडारी, गुलाब रावत, मनवीर सिंह पंवार, सोबन सिंह पाल, रीना गुनसोला, सुकर देई, दिलप्रीत कौर, हाशिम बेग, कुंदन सहित सभी क्रीड़ाध्यक्ष रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल