
नाहन, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन नाहन के इंडोर स्टेडियम में 19 से 20 जुलाई तक जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। ये प्रतियोगिताएं चार वर्गों अंडर 13 से अंडर 19 वर्गों में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नाहन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
अध्यक्ष सुरेंदर हिंदुस्तानी ने बतायाकि इस वर्ष बैडमिंटन खेले 19 से 20 जुलाई तक होंगी जिसके विजेता खिलाडी ऊना में होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है और इच्छुक खिलाडी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा करेंगी जबकि समापन एस पी सिरमौर द्वारा किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
