
रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य भर के सरकारी और सरकारी मान्ययता प्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक और उच्चव प्राथमिक कक्षाओं में पढ रहे छात्रों के लिए शनिवार को रांची स्पीक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम कक्षा एक से आठवीं के बच्चों में भाषण कला और संप्रेषण कौशल को विकसित करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) के कार्यालय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम बरियातू स्थित राजकीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में रांची स्पीक्स के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के 20 प्रखंडों से चयनित प्रखंड स्तरीय कोटिवार प्रथम स्थान पर विजयी प्रतिभागी छात्र शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 2024 के सितंबर माह से नियमित रूप से हर माह चार-चार सामयिक विषयों पर रांची स्पीक्स कार्यक्रम का संचालय किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत रांची जिले के लगभग दो हजार प्राथमिक स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कुल 52 विषयों पर स्कूल, संकुल, प्रखंड और जिला स्तरीय वार्षिक समारोह आयोजित कर क्रमबद्ध तरीके से रांची स्पीक्स वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
