Uttar Pradesh

जिला जज ने डीएम के साथ जेल की परखी व्यवस्थाएं, बंदियों को दिखाई सुधार की राह

जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे अधिऊ।

जिला जज, डीएम व एसएसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर जांची बारीकियां

मीरजापुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । जिला कारागार में व्यवस्थाओं की हकीकत परखने के लिए उच्चस्तरीय निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने साेमवार काे संयुक्त रूप से कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल की आंतरिक व्यवस्थाओं, सुरक्षा इंतजामों और कैदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरकों की साफ-सफाई, बंदियों की संख्या, आवासीय व्यवस्था, भोजनालय की स्वच्छता एवं खाद्य गुणवत्ता, चिकित्सालय की स्थिति, औषधियों की उपलब्धता तथा सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने जेल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी बंदियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन, चिकित्सा सुविधा और साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र ने जेल में बंद विचाराधीन कैदियों की स्थिति और उनके मुकदमों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विचाराधीन कैदियों के मामलों की जल्द सुनवाई सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि न्यायिक प्रक्रिया में अनावश्यक देरी से बचा जा सके।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विशेष रूप से महिला बंदियों की बैरकों की स्थिति देखी और उनकी आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए जेल के सुरक्षाकर्मियों से संवाद किया और सतर्कता बनाए रखने की हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और उन्हें सुधार की दिशा में प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों का संचालन किया जाए।———–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top