
पूर्वी चंपारण,10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने व जन भादीदारी बढाने को लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्धारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर बताया गया कि यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि, महत्व एवं इसके माध्यम से विवाद निपटान की प्रक्रिया की जानकारी देगी,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोक अदालत से जोड़ कर सबके द्धार न्याय पहुँचाया जा सके।इस अवसर पर न्यायाधीश मुकुंद कुमार, सुश्री रेशमा वर्मा,सूर्यकांत त्रिपाठी, बृजेश कुमार, सुश्री सीमा भारतीय (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) भी उपस्थित रहीं।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार तिवारी, नीतिन त्रिपाठी एवं प्रसेनजीत सिंह (एसीजेएम-1) की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सचिव श्वेता सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम जन के लिए सस्ती, सुलभ और त्वरित न्याय का सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से न केवल वादों का निपटारा होता है बल्कि पक्षकारों के बीच सौहार्द और विश्वास भी कायम होता है।
बैठक के दौरान बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन चालान, बैंक रिकवरी, बिजली बिल, पारिवारिक विवाद, मजदूरी, भूमि से जुड़े वाद सहित अन्य सुलह योग्य मामलों के निपटारे पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से भी सहयोग की अपील की गई।
वही जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य वादकारी को शीघ्र न्याय उपलब्ध कराना है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने लंबित वादों को लोक अदालत में प्रस्तुत करें, ताकि उनका समाधान आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
