जम्मू, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सांबा जिले के विजयपुर में हाल ही में हुए विवादित घटना को लेकर जिला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, पुंछ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के पदाधिकारियों ने घटना की निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि समुदाय की धार्मिक और सामाजिक सौहार्द को कोई भी खतरा नहीं पहुंचाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
समिति ने कहा कि इस तरह की घटनाएं साम्प्रदायिक सौहार्द को भंग करती हैं और सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से आग्रह किया कि सामुदायिक हित और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
