Bihar

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल, वरीय पदाधिकारी एवं आरओ के साथ की बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल, वरीय पदाधिकारी एवं आरओ के साथ की बैठक

पटना, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय प्रभारी एवं सभी विधानसभा के आरओ के साथ बैठक किया।

कार्मिक कोषांग के माध्यम से उपलब्ध कराए गये सभी कार्मिकों का आज से प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। छपरा शहर में 10 निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशिक्षण में सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है। कोई भी कर्मी अगर प्रशिक्षण से अनुपस्थित होगा तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। मेडिकल बोर्ड के रिपोर्ट के आधार पर अथवा विशेष परिस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की पूर्व अनुमति से ही किसी भी कर्मी को छूट मिल सकती है।

प्रशिक्षण के क्रम में पीओ की डायरी भरने के तरीके , ईवीएम को रेडी करने के तरीके आदि बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी देने को कहा गया। ईवीएम का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी सभी कर्मियों को दिया जा रहा है।

ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम का फर्स्ट रैंडमाइजेशन 11 अक्टूबर को किया जायेगा, जिसमें ईवीएम को विधानसभा वार पृथक किया जायेगा। इसके बाद ईवीएम को विधानसभावार निर्धारित डिस्पैच स्थल पर वज्रगृह में सुरक्षित रखा जायेगा।

सभी डिस्पैच स्थल को अविलंब रेडी करने का निदेश दिया गया। वाहन कोषांग द्वारा विभिन्न श्रेणी के वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन किया गया है।

सभी आरओ को कल तक वल्नेरेबिलिटी मैपिंग रिपोर्ट जमा करने को कहा गया।

सोशल मीडिया पर अफवाहजनक, गलत एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सतत निगरानी रखी जायेगी। इसकी मोनिटरिंग के लिये अलग से सोशल मीडिया कोषांग क्रियाशील है। बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top