
Bihar, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष / सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अंतर्गत सभी 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का (1) जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त नही हुआ है उसकी सूची, (2) बीएलए 02 का घोषण पत्र, (3) प्रारूप मतदात सूची के हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी तथा (4) युक्त्तिकरण के पश्चात मतदान केन्द्रों की अंतिम प्रकाशन की सूची सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष / सचिव को उपलब्ध करा दी गई है।
सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया की अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर दिनांक 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची का सूक्ष्मता से अवलोकन कर लिया जाय। प्रारूप निर्वाचक सूची का गहन निरीक्षण के पश्चात् यदि किसी योग्य / पात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, तो ऐसी स्थिती में संबंधित व्यक्ति को प्ररूप-6 में घोषणा पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन बी०एल०ओ० / सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहाँ आवेदन जमा कराने में सहयोग किया जाय। किसी भी योग्य निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में न छूटे।
इस संदर्भ मे राजनीतिक दल से सहयोग की अपेक्षा की गई। साथ ही अयोग्य/अपात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची से हटाने के संबंध में आक्षेप प्ररूप-7 में दाखिल किया जा सकता है। संशोधन / स्थानांतरण के लिए प्ररूप 8 में आवेदन करने हेतु संबंधित निर्वाचकों को प्रेरित किया जाय। राज्य के बाहर से बिहार राज्य में स्थानांतरण के मामले में आवेदक को प्ररूप-8 के साथ घोषणा पत्र भी समर्पित करना आवश्यक होगा।
सभी राजनीतिक दलों से विशेष गहन पुनरीक्षण में सहयोग हेतु एक लिखित अपील भी की गयी है।
जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण में निर्वाचकों की सुविधा हेतु सभी प्रखंड मुख्यालय, नगर निगम, समस्तीपुर, नगर परिषद रोसड़ा/दलसिंहसराय / ताजपुर/पटोरी एवं नगर पंचायत सरायरंजन/मुसरीघरारी में दिनांक 01.08.2025 से 01.09.2025 तक कैम्प अधिष्ठापित किया गया है।
आज की बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, समस्तीपुर के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी से मुकेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल से भिखारी लाल प्रसाद सिंह, जनता दल (यू) से सुबोध कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी से विनय कुमार चौधरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उपेन्द्र नाथ तिवारी, भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन से ललन कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पाटी से अनंत कुशवाहा, आम आदमी पार्टी से अमरदीप कुमार सिंह एवं भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से रामाश्रय महतो प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
