Bihar

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग एवं सामग्री कोषांग का निरीक्षण

अररिया फोटो:अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी निरीक्षण करते

अररिया 13 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा व्यय प्रेक्षक के आगमन की तैयारी को लेकर खेल भवन अररिया में बनाए गए निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग एवं सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया द्वारा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग एवं सामग्री कोषांग की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

उल्लेखनीय हो कि खेल भवन अररिया के प्रथम तल पर सामग्री कोषांग एवं द्वितीय तल पर निर्वाचक व्यय अनुश्रवण कोषांग कार्यरत है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने व्यय प्रेक्षक के लिए बनाए गए कार्यालय कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिये गये।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ पूरी की जाय।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top