
सहरसा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में जिलांतर्गत होटल संचालकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में चुनाव को लेकर आगंतुक पैरामिलिट्री फोर्स से संबंधित अधिकारियों एवं अन्य आगंतुक के आवासन बिंदु पर विचार विमर्श किया गया।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
