
जगदलपुर, 16 जून (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ में आज सोमवार से सभी स्कूल प्रारंभ कर दिए गए है, इसी क्रम में आज साेमवार काे तोकापाल में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया । इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल शामिल हुए।
बस्तर जिले के शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शासकीय और निजी स्कूल प्रारंभ हो रहे है । सरकार की प्राथमिकता प्राथमिक शालाओं से लेकर हायर सेकंडरी स्कूलों तक युक्तियुक्तकरण के तहत जिन विद्यालयों में शिक्षक नही थे, उन विद्यालयों में दर्ज संख्या के मान से शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिक्षा विभाग के मंत्री भी है, उनसे प्राप्त निर्देश के अनुसार गांव तक सभी सुविधा पहुंचे, इसके लिए शासन और विभाग नए उत्साह और ऊर्जा से कार्य कर रहा है। इसके लिए कुछ लक्ष्य भी रखे गए है, जैसे शालाओं में शत प्रतिशत दाखिला, शाला त्यागी बच्चों का विद्यालय में प्रवेश, शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं विद्यार्थियों तक पहुंचे और छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हांसिल करें । उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में 1 सप्ताह के अंदर जितने भी खाली पद है, उनमें शिक्षकों की पूर्ति होगी। जिस विषयों के शिक्षक नही है वह एक सप्ताह के भीतर मिल जाएंगे, उन्होंने सभी शिक्षकों को बच्चों को बेहतर रूप से पढ़ाने और विधार्थियों को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ पढ़ाई करने की सलाह देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की खुशी देखकर उन्हें प्रसन्नता हो रही है।
प्राचार्य विधु शेखर झा ने कहा कि स्कूल प्रारंभ होने के पहले दिन से विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह है। आज प्रथम दिन से ही विद्यार्थियों को सुबह के नाश्ते के बाद मध्यान्ह भोजन भी दिया गया, कक्षाएं भी संचालित की गई। प्राचार्य ने कहा कि वह शासन-प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है।
—————-
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
