
नैनीताल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल की ओर से भवन मानचित्रों की स्वीकृति के लिए सोमवार को विकास भवन, भीमताल में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।
इस मौके पर सचिव विजयनाथ शुक्ल के अनुसार, शिविर में 63 भवन मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई और 27 को मौके पर ही जारी किया गया। भीमताल, हल्द्वानी एवं नैनीताल क्षेत्रों से प्राप्त कुल 60 आवासीय व 3 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किए गए जबकि 4 मानचित्र कमियों के कारण निरस्त किए गए। शिविर में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में नियमानुसार परीक्षण कर स्वीकृति दी गई।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
