
नैनीताल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने भवन मानचित्र स्वीकृति और बार-बार आपत्तियों की प्रक्रिया को समाप्त करने तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण के अंतर्गत सबसे पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। अवैध निर्माणों पर तत्काल कार्यवाही करने और कार्यालय में अभिलेखों का व्यवस्थित रखरखाव सुनिश्चित करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने सचिव विजय नाथ शुक्ल को सप्ताह में एक दिन आपत्ति निवारण शिविर लगाने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया जा सके। उन्होंने लंबित वादों, कंपाउडिंग, डिजिटलाइजेशन कार्य और अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान लापरवाह अभियंताओं पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि भवन मानचित्र स्वीकृति निर्धारित समयसीमा के भीतर होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
