RAJASTHAN

एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे: जिला कलेक्टर

एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे: जिला कलेक्टर

जयपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने 23 नवंबर रविवार को आयोजित उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए कि जिले में एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) युगांतर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डॉ. रवि शेखावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अंतर्गत टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग, पोषण किट वितरण तथा निक्षय पोषण योजना के लंबित प्रकरणों पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में लाडो प्रोत्साहन योजना एवं जेएसवाई योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आयुष्मान वय वंदन योजना के लाभार्थियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने पर जोर दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करते हुए 24 नवंबर तक शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों से ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, नियमित टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम , पीसीपीएनडीटी एक्ट, आईआईएचपी पोर्टल, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, एएनसी तथा ई-केवाईसी सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।

—————

(Udaipur Kiran)