
–विश्व फोटोग्राफी दिवस पर दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
प्रयागराज, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ प्रेस छायाकार जितेन्द्र प्रकाश के सौजन्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में लगायी गयी दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व निदेशक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र सुदेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ छायाकारों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया।
जिलाधिकारी ने लगायी गयी फोटोग्राफी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर लगायी गयी छायाचित्र प्रदर्शनी केवल तस्वीर खींचने की कला नहीं है, बल्कि यह समाज का आईना है। एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा गहरी बात कह जाती है। उन्होंने छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने के उपरांत कहा कि महाकुम्भ की यात्रा के दौरान जो महत्वपूर्ण पड़ाव एवं महाकुम्भ से सम्बंधित बिंदु थे, उसका समावेश फोटोग्राफी में किया गया है, जो आज यहां प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा है। अमृत स्नान पर्वो के साथ प्रमुख स्थलों, रेलवे स्टेशनों, साधु-संतों से लेकर आस्था और उत्साह से जुड़े अनेक दृश्य, विशेष कार्यक्रमों सहित कई अन्य कार्यक्रमों का फोटोग्राफी के माध्यम से संकलित किया गया है, जिसकी छायाचित्र प्रदर्शनी यहां पर लगायी गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोग फोटोग्राफी प्रदर्शनी को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में आये। उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों के पास कैमरे वाले मोबाइल हैं, जिससे सभी फोटोग्राफी कर सकते है। लेकिन अच्छे स्टैटिक्स सेंस के साथ अगर फोटोग्राफी की जाये तो उसकी अपनी अलग वैल्यू होती है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को भी छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जाये एवं उन्हें फोटोग्राफी से जोड़ा जाये। ताकि उनमें भी फोटोग्राफी की जानकारी एवं एक नई स्किल डेवलप हो सके। कहा कि युवाओं को फोटोग्राफी के प्रोफेशन से एक नई दिशा मिलेगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने वाले संदेश निकल कर आयेंगे। प्रदर्शनी के संयोजक सीए अनिल गुप्ता सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
