एमसीबी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक 30 सितंबर को समय सीमा बैठक के पश्चात कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार इस बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
इस बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि, आयुक्त/नगर पालिका अधिकारी शहरी स्थानीय निकाय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन, जिला श्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, परियोजना अधिकारी एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना (आईटीडीपी), जिला कौशल विकास अधिकारी, जिला योजना अधिकारी तथा समस्त परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर शामिल होंगे। साथ ही अपर कलेक्टर प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक का मुख्य एजेंडा विकास खण्ड स्तरीय, नगर स्तरीय और ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों के गठन एवं उनकी कार्यवाही पर चर्चा, स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उपाय, नशे के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाने की रणनीति, पंचायत एवं नगरीय निकायों को बाल विवाह मुक्त बनाने के प्रयास तथा अन्य बाल संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन रहेगा।
यह बैठक महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी, जिसमें बाल कल्याण और संरक्षण से संबंधित आगामी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
