नालंदा, बिहारशरीफ 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ .रमेश कुमार ने मंगलवार को नालंदा जिले के हरनौत स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय एवं कल्याण बिगहा के नवनिर्मित पशु अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा सेवाओं कर्मचारियों की उपस्थिति तथा अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की ।
डॉ . कुमार ने बताया कि हरनौत पशु चिकित्सालय में निर्धारित समयानुसार सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश
दिया है कि समय का कड़ाई से पालन करें और पशुपालकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कल्याण बिगहा स्थित नवनिर्मि तपशुअस्पताल का भी जायजा लिया। यह अस्पता ल 1.1 करोड़ रुपये की लागत से बी सी डी विभाग द्वारा निर्मित किया जा रहा है,जिसमें अर्थ फिलिंग सहित कुछ निर्माणकार्य शेष हैं। अस्पताल में दो चिकित्सक और तीन अन्य सहायक कर्मी पदस्थापित किए जाएंगे।इस अवसर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ . जितेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ .रघुनंदन सिंह समेत अन्य कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे।डॉ . रमेश कुमार ने कहा कि जिला में पशु चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
