Uttar Pradesh

जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरकों की बिक्री में अनियमितता पर किया तीन लाईसेंस निरस्त व 06 निलम्बित

जिला कृषि अधिकारी

प्रयागराज, 27 जून (Udaipur Kiran) । विगत एक सप्ताह में जनपद में अनियमित उर्वरक बिक्री करने पर जिला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह ने कार्यवाही करते हुये 03 उर्वरक विक्रेताओं के लाईसेंस निरस्त और 06 के उर्वरक बिक्री लाईसेंस को निलम्बित कर दिया है।

शुक्रवार को जनपद के कृषकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जिला कृषि अधिकारी जनपद ने विभिन्न तहसीलों के उर्वरक बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि फुटकर उर्वरक विक्रेताओं द्वारा स्टाक एवं रेट बोर्ड नही लगाया गया है तथा विक्रय रजिस्टर या तो नही बनाया गया है अथवा उसमें सही तरीके से अंकन नही किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया कि सम्बन्धित विक्रेताओं द्वारा जोत के आधार पर बिक्री नही की जा रही है। साथ ही साथ पी0ओ0एस0 मशीन में उपलब्ध स्टाक और मौके पर उपलब्ध स्टाक में अन्तर भी पाया गया। कुछ विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि पर उर्वरकों की बिक्री की भी शिकायतें प्राप्त हो रही थी। मेसर्स चाहत फर्टिलाइजर्स, मेसर्स प्रियांशी खाद भण्ड़ार, मेसर्स कृषि सेवा केन्द्र के उर्वरक लाईसेंस अनियमितता पाये जाने पर निरस्त कर दिये गये हैं।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त व्यवसायियों को पीओएस के माध्यम से ही कृषकों को उर्वरकों के विक्रय का कार्य किया जाना है। साथ ही प्रतिष्ठान पर उर्वरकों के मूल्यों को स्टाक एवं रेट बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है। ताकि कृषकों को निर्धारित दरों पर गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिला कृषि अधिकारी ने यह भी बताया कि जमाखोरी, कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, टैगिंग, बिना पीओएस के उर्वरकों की बिक्री, बिना जोत के आधार पर उर्वरक विक्रय, सीमावर्ती जनपद प्रदेश में उर्वरकों की आपूर्ति-वितरण प्रकाश में आने पर सम्बन्धित दोषी विक्रेता के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी।

उन्होंने कृषकों को आश्वस्त किया कि खरीफ में बोयी जाने वाली फसलों हेतु जनपद में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है एवं उसके वितरण हेतु विकास खण्डवार कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। ताकि उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चत करायी जा सके। उन्होंने कहा है कि कृषक भाई जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर 7839882319 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अंत में के के सिंह ने बताया कि जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में यूरिया 50125 मी०टन, डी0ए0पी0 6415 मी0टन, एन0पी0के0 14235 मी0टन, एम0ओ0पी0 1571 मी0टन तथा एस0एस0पी0 6802 मी0टन उपलब्ध है। उन्होंने बताया की यूरिया 266.50 व डीएपी 1350 में किसानों को उपलब्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top