Bihar

छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, सीसीटीवी से होगी निगरानी

प्रतिकात्मक फोटो

कटिहार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आस्था का महापर्व छठ व्रत शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा बताया कि जिले के विभिन्न चौक चौराहे, भीड़-भाड़ व सभी संवेदनशील अति संवेदनशील घाटों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है।

छठ घाटों में छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी घाटों पर बेहतरीन व्यवस्था, मानकों के अनुसार बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, चेंजिंग रूम, प्रकाश, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की सुविधा की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से तैराकों तथा बोट को तैनात किया गया है।

भीड़-भाड़ वाले छठ घाट में गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु सीसीटीवी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ विभिन्न प्रकार के किए जा रहे तैयारी का जिला पदाधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जिला प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर पटाखे की बिक्री एवं उनको चलने पर पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है।

छठ घाटों के किनारे आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के दृष्टिकोण से पानी में डूबने, भगदड़ एवं अन्य संभावित आपदा से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कटिहार, मनिहारी, बरारी, कुर्सेला व कदवा के घाटों पर एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top