Jharkhand

सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने किया विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण

पंडालों का निरीक्षण करती प्रशासन की टीम

रांची, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर दुर्गापूजा और विजयादशमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों एवं रावण दहन स्थलों का निरीक्षण रविवार को किया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, पुलिस अधीक्षक शहर पारस राणा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक, कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण एवं विद्युत), शांति समिति सदस्य जयसिंह यादव, सागर कुमार एवं अन्य संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

मौके पर जिला प्रशासन की टीम ने हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, एचइसी, स्टेशन रोड तथा बांधगाड़ी स्थित प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान समितियों को सुरक्षा, सुविधा एवं अनुशासन से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला प्रशासन की टीम ने पूजा समितियां को दिया यह निर्देश

– सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पंडाल परिसर और आसपास की व्यवस्था सुदृढ़ करना।

-महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था।

– विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित एवं मानकों के अनुरूप बनाए रखना।

-प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय बनाकर आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहना।

-भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त स्वयंसेवक की तैनाती।

-ट्रैफिक पुलिस के साथ तालमेल बनाकर यातायात को सुचारू रखना।

रावण दहन स्थलों के लिए विशेष दिशा-निर्देश

-रावण दहन के दौरान फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और चिकित्सा टीम की अनिवार्य तैनाती।

– दहन स्थल पर बैरिकेडिंग और सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करना ताकि श्रद्धालु सुरक्षित स्थान पर रहें।

-भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग प्रवेश एवं निकास मार्ग की व्यवस्था।

-आतिशबाज़ी और पटाखों के प्रयोग में सुरक्षा मानकों का पालन और प्रशिक्षित व्यक्तियों की देखरेख में संचालन।

-बिजली एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थों से सुरक्षित दूरी बनाकर दहन स्थल का चयन।

– रावण दहन के समय पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति।

– दहन के उपरांत यातायात व्यवस्था को शीघ्र सामान्य करने के लिए आवश्यक कदम।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top